सुनील की कमी एनपीएस को आज भी महसूस हो रही है : वकील गोदारा
Blood Donation Camp: ओढ़ां, राजू। वर्ष 2018 में पंजाब में घटित एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए गांव नुहियांवाली में स्थित नुहियांवाली पब्लिक स्कूल (एनपीएस) के शिक्षक सुनील कुमार कादमिया की 8वीं पुण्यतिथि पर स्कूल में 8वें रक्तदान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पन्नीवाला मोटा के सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रदीप बैनीवाल, ओढ़ां थाना से एएसआई जयवीर सिंह, एएसआई राकेश कुमार व एसपीओ हरबंस सिंह ने विशेष रूप से शिरकत कर शिविर का शुभारंभ करवाया। Sirsa News
एएसआई जयवीर व एएसआई राकेश कुमार ने स्वयं भी किया रक्तदान
इस दौरान एएसआई जयवीर व एएसआई राकेश कुमार ने स्वयं रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में शिक्षक स्टाफ, विद्यार्थियों, दिवंगत शिक्षक के परिजनों व अन्य ने कुल 51 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में बठिंडा से पहुंची गुप्ता ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। रक्तदान शिविर से पूर्व श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यतिथियों ने कहा कि जो लोग चले जाते हैं उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन उनकी स्मृति में किया गया नेक कार्य हमेशा उसकी याद दिलाता रहता है। इस दौरान एएसआई जयवीर सिंह ने विद्यार्थियों को नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने एवं संस्कारवान बनने की बात कही।
वहीं इस दौरान स्कूल प्राचार्य अजय कुमार व स्कूल के निदेशक वकील गोदारा ने कहा कि सुनील की ये इच्छा थी कि उससे पढ़े बच्चे उच्च पदों पर जाएं। उनके द्वारा पढ़ाए गए कई विद्यार्थी आज उच्चतम पदों पर आसीन हैं। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ एवं मेहनती अध्यापक की कमी आज भी एनपीएस को महसूस हो रही है। रक्तदान शिविर में निदेशक वकील गोदारा ने 21वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर रविंद्र गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन गोदारा, साहब राम, मांगेराम, नरेश कुमार, विश्नप्रताप, रेखा रानी, कृष्णा, रणजीत कौर रिम्पी रानी, सीमा व शिल्पा सहित अन्य मौजूद रहे। Sirsa News















