भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस को जिले में घरों में चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निदेर्शों के तहत कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने इस मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय शांति नगर निवासी राजेश ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 4 जनवरी को वह परिवार सहित गांव गया हुआ था तथा 15 जनवरी को पड़ोसियों द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं।
घर पहुंचकर देखने पर पाया कि ताले टूटे हुए थे और घर से नकदी व घरेलू सामान चोरी हो चुका था। शिकायत के आधार पर थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। इस मामले में डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राम चौक भिवानी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान स्थानीय हनुमान गेट निवासी संदीप तथा अमित के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आर्थिक तंगी के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी अमित के खिलाफ पूर्व में सिटी थाना में आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा उन्हें जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– डारपुर में घर में छुपा रखी थी खैर की लकड़ी वन विभाग के कर्मचारियों ने दबिश देकर पकड़ी















