हमसे जुड़े

Follow us

16.7 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More

    Oral Cancer Symptoms: सावधान, मुंह या चेहरे पर दिखाई दें ये लक्षण, बिना देरी डॉक्टर से करें सम्पर्क

    Oral Cancer Symptoms
    Oral Cancer Symptoms: सावधान, मुंह या चेहरे पर दिखाई दें ये लक्षण, बिना देरी डॉक्टर से करें सम्पर्क

    Oral Cancer Symptoms: आजकल मुंह के कैंसर की समस्या बहुत अधिक हो गई है, दरअसल भारत में मुंह का कैंसर सबसे आम कैंसरों में से एक है। पिछले 10 सालों से मुंह के कैंसर के मामलों में एक तिहाई से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। यह कैंसर होंठ, मसूड़े, जीभ, गालों की अंदरूनी परत, मुंह के ऊपर और जीभ के नीचे समेत मुंह के किसी हिस्से में विकसित हो सकता है। इस भयानक बीमारी से बचने के लिए इसके लक्षणों को जानना और उसकी जल्द से जल्द जांच कराना बहुत जरूरी है।

    दरअसल गले का कैंसर आजकल युवाओं में तेजी से पनपने वाली बीमारी बनता जा रहा है। यह कैंसर गले या टॉन्सिल में विकसित होते हैं। अगर इसके कुछ सामान्य लक्षण की बात करें तो इसकी वजह से गले में खराश रहती है, खांसी, खाना निगलने में दिक्कत, आवाज का बैठना और कान में दर्द होना शामिल हैं। गले के कैंसर की बीमारी के लक्षणों को अगर समय पर पहचान लिया जाए और तुरंत डॉक्टर को दिखाया जाए तो इस बीमारी को भी 100 फीसदी तक ठीक किया जा सकता है। इस बीमारी में मरीज का सचेत होना और हौसला बने रहना बेहद जरूरी है।

    हॉम्योपैथी डॉक्टर के मुताबिक मुंह का कैंसर आमतौर पर जीभ पर, सामने की दीवार पर, म्यूकस मेमरोन पर या थॉयराइड ग्रंथि पर, मुंह में कहीं भी हो सकता है। इस बीमारी के लक्षणों को सही समय रहते पहचान लिया जाए तो आसानी से इस बीमारी का उपचार किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं मुंह के कैंसर के शुरूआती लक्षणों की पहचान…

    मुंह के कैंसर के लक्षण सफेद निशान होना

    मसूड़ों, जीभ, टॉन्सिल या मुंह पर लाल या सफेद मोटे धब्बे दिखाई देना खतरनाक हो सकता है। इस स्थिति को ल्यूकोप्लाकिया कहते हैं, अधिकांश ल्यूकोप्लाकिया पेंच नॉन कैंसर होते हैं। हालांकि कई कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। ये तंबाकू उत्पादों के सेवन की वजह से हो सकते हैं। अगर किसी को ऐसे निशान नजर आएं तो बिना देरी के तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

    लगातार गांठें होना

    अगर आपको मुंह या लिम्फ ग्लैंड्स में किसी तरह की गांठ महसूस हो रही है तो यह खतरनाक हो सकता है। अगर आपको लगातार ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके गले में कुछ फंस गया है, या गले में खराश का अनुभव होता है तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें क्योंकि ये मुंह के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं, इसलिए अगर आपको इस तरह की दिक्कत दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

    मुंह के आपपास दर्द और सुन्न

    बिना किसी वजह के अगर आपके चेहरे, मुंह या गर्दन और उसके आसपास दर्द होता है और सुन्नता महसूस होती है, तो यह मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है। इस स्थिति में जबड़े में सूजन और दर्द भी हो सकता है।

    दांतों का गिरना

    एक या एक से अधिक दांतों का बिना किसी वजह से कमजोर होना और गिरना मुंह के कैंसर का संकेत को सकता है। इसके अलावा अगर आपने कोई दांत निकाला है और उसकी उस जगह पर हुआ गड्ढा भरा नहीं है तो भी आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

    जानकारी के लिए बता दे कि मुंह के कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी समेत कई तरह से किया जाता है। यह व्यक्ति की उम्र, हैल्थ कंडीशन और स्टेज पर निर्भर करता है। Oral Cancer Symptoms

    यह भी पढ़ें:– YouTube ला रहा है AI Avatar फीचर: बिना कैमरे आए वीडियो बना सकेंगे क्रिएटर्स, वीडियो क्रिएशन का तरीका बदलेगा हमेशा के लिए