
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Republic Day: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में किया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे, देशभक्ति स्लोगनों एवं सजावटी बैनरों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं ग्रामीणों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। Pratap Nagar News
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सचिन वालिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता की और ध्वजारोहण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। Pratap Nagar News
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मुख्य अध्यापक एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) संदीप गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों को स्मरण करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन महान वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिनके त्याग और बलिदान के कारण आज हम एक स्वतंत्र और गणतांत्रिक देश के नागरिक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अनुशासन, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति को अपने जीवन का आधार बनाएं।
समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और समूह गान के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया और कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं।
मुख्य अतिथि सचिन वालिया ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपनी महान संस्कृति, परंपराओं और सभ्यता पर गर्व करने के साथ-साथ उनके संरक्षण का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की सार्वजनिक संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति समझकर उसकी रक्षा करनी चाहिए और समाज व राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा को अपना मुख्य लक्ष्य बनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें, क्योंकि शिक्षित युवा ही देश की सच्ची शक्ति होते हैं। Pratap Nagar News
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया। समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सौरभ कुमार ,पुष्पा रानी, शशि बाला, संजीव चनालिया, बंसीलाल शास्त्री, रमनदीप कौर, बबली रानी सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं देशभक्ति के नारों के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान, डीजीपी यादव ने दी बधाई














