
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सैकेन्डरी स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राजवंशी एडवोकेट तथा विद्यालय के चेयरमैन सुशील शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके उपरांत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया।
समारोह का संचालन छात्रा उल्फत रसूल ने कुशलतापूर्वक किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया। रबाब काजमी, वासु कंसल, आयत जहरा एवं संगीत शिक्षक जय सिंह सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को विशेष सराहना मिली। Mirapur News
मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राजवंशी एडवोकेट ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से संविधान के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने लोकतंत्र एवं नागरिक कर्तव्यों की महत्ता बताई, जबकि विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया। Mirapur News
कार्यक्रम में राजीव शर्मा, महत्व कौशिक, कोमल प्रजापति, जोगेन्द्र चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, तत्पश्चात विद्यालय द्वारा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें:– Health News: दो मिनट का नाश्ता, बच्चों की सेहत पर पड़ रहा भारी — डॉ अभिनव तोमर














