India vs New Zealand 4th T20: विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की टी20 शृंखला का चौथा मुकाबला बुधवार को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय दल पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और अब उसकी नजरें श्रृंखला में पूर्ण विजय दर्ज करने पर टिकी हैं। घरेलू परिस्थितियों और शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया एक बार फिर आक्रामक तेवर के साथ उतरने को तैयार है। India vs New Zealand
विशाखापत्तनम की पिच प्रायः बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे बड़े स्कोर बनने की संभावना प्रबल रहती है। ऐसे में दर्शकों को एक और रोमांचक तथा उच्च स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मैच में विशेष ध्यान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पर रहेगा। वे अब तक तीनों मुकाबलों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और मात्र 16 रन ही बना पाए हैं। ईशान किशन की प्रभावशाली पारियों ने प्रतिस्पर्धा को और तीव्र बना दिया है। हालांकि टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि सैमसन को पूरा समर्थन प्राप्त है। गेंदबाजी प्रशिक्षक मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम का वातावरण सकारात्मक है और किसी प्रकार की चिंता नहीं है। India vs New Zealand
कप्तान के नेतृत्व में भारतीय टीम संतुलित और आत्मविश्वास से परिपूर्ण
कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम संतुलित और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिखाई दे रही है। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शैली से सबका ध्यान आकर्षित किया है। गुवाहाटी में उनकी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी ने विपक्षी आक्रमण को पूरी तरह निष्प्रभावी कर दिया था। वे शीर्ष क्रम में तेज शुरुआत दिलाने की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने भी स्वीकार किया है कि अभिषेक की बल्लेबाजी में कमजोर कड़ी तलाशना आसान नहीं है। उनके अनुसार रणनीति बनाना सरल है, किंतु उसे मैदान पर सफलतापूर्वक लागू करना चुनौतीपूर्ण होता है।
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की संभावित वापसी से टीम संयोजन और सुदृढ़ हो सकता है। अक्षर चोट से उबरकर अभ्यास सत्र में लय में दिखे हैं। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम परिणाम से अधिक अनुभव अर्जित करने पर केंद्रित है, क्योंकि आगामी विश्व कप से पूर्व यह श्रृंखला उनके लिए तैयारी का अवसर है।
मौसम विभाग के अनुसार वर्षा की संभावना नहीं है, हालांकि आर्द्रता और दूसरी पारी में ओस निर्णायक कारक सिद्ध हो सकती है। पिछली बार इसी मैदान पर भारत ने 200 से अधिक रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था, जिससे संकेत मिलता है कि बल्लेबाजों का दबदबा एक बार फिर देखने को मिल सकता है। India vs New Zealand















