26वें ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज आई कैंप 13 दिसंबर से

Yaad-e-Murshid, Eye Camp, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Sirsa, Haryana

फ्री नेत्र जांच शिविर की तैयारियां जोरों पर

  • 12 दिसंबर से शाह सतनाम जी धाम में बनेंगी पर्चियां

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में शाह सतनाम जी धाम में याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज 26वें नेत्र जांच शिविर की तैयारियां शुरु हो गई हैं। जानकारी के अनुसार शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन की ओर से 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे इस नेत्र जांच शिविर में हर वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न तरह के नेत्र रोगों की फ्री जांच की जाएगी। कैंप के लिए रविवार 12 दिसम्बर से शाह सतनाम जी धाम में पर्चियां बनने के साथ-साथ मरीजों का चैकअप भी शुरू हो जाएगा। आंखों की सभी बीमारियों का चैकअप स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। फ्री नेत्र जांच शिविर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 01666260222, 223 पर संपर्क कर सकते हैं।

कैंप संबंधी जरूरी सूचना

26वें फ्री नेत्र जांच शिविर में सेवा करने वाले सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व पढ़े-लिखे भाई, बहनें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगवा लें जी।

 मरीजों के लिए जरूरी हिदायतें

  • मरीज के साथ परिवार के एक सदस्य/ वारिस का साथ होना जरूरी है।
  • सभी मरीज साबुन से अच्छी तरह नहाकर व सिर धोकर आएं।
  • नाखून कटे हुए होने चाहिए।
  • टूथ ब्रुश से दांतों को रोजाना साफ करें।
  • दिन में एक बार पांव गर्म पानी से अवश्य धोएं।
  • किसी भी प्रकार के नशे वाली वस्तु का सेवन न करें।
  • जुराबें ध्ुाली हुई पहनें।
  • अपने साथ कोई भी सरकारी पहचान पत्र/आईडी प्रूफ अवश्य लेकर आएं।