हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य पंजाब प्रवासी मजदूर...

    प्रवासी मजदूर की बच्ची के साथ दुराचार करने वाला युवक काबू

    Rape, Accused, Arrested, Punjab Police

    बठिंडा(अशोक वर्मा)। बठिंडा के हरदेव नगर में बीती 27 जून को प्रवासी मजदूर की 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले बिकी पुत्र शंकर निवासी गली नंबर 5 हरदेव नगर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आज बठिंडा रेंज के आईजी मोहम्मद फ्याज फारूकी, सीनियर कप्तान पुलिस बठिंडा नवीन सिंगला और डिप्टी कमिशनर बठिंडा दीपरवा लाकरा ने इस संबंधी खुलासा किया।

    मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए गठित की गई थी पांच टीमें

    आईजी ने बताया कि इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी बठिंडा के नेतृत्व में एसपीडी बठिंडा गुरमीत सिंह व डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह की देख रेख में पांच टीमें गठित की गई थी, जिनमें मुख्य अधिकारी थाना थर्मल बठिंडा, इंचार्ज सीआईए बठिंडा व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल किए गए थे।

    आरोपी की पहचान के लिए करीब 500 पुरु षों की खींची गई फोटो

    पुलिस ने वारदात वाली जगह से बच्ची का रबड़ बैंड भी बरामद किया है। जांच दौरान आसपास बसते लोगों से पूछताछ की गई थी। पीड़ित लड़की द्वारा आरोपी के बताए हुलिए के आधार पर 500 के करीब पुरुषों की फोटो खींची गई जोकि पीड़ित बच्ची को पहचान के लिए दिखाईं गई। पीड़ित द्वारा की गई पहचान अनुसार आरोपी बिकी पुत्र शंकर निवासी गली नंबर 5 हरदेव नगर बठिंडा को गिरफ़्तार किया गया है।

    फारूखी ने बताया कि आरोपी मोहल्ला सीस की नंगला, सिंकदरायो थाना हाथरस जंक्शन तहसील हाथरस, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के साथ संबंधित है। आरोपी ने पूछताछ दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी की पत्नी की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी और वह बठिंडा शहर में झाड़ू, वायपर आदि घरेलू सामान बेचता है।

    शौचालय उठाने को लेकर कार्रवाई के दिए आदेश

    हरदेव नगर क्षेत्र में पहले आरजी शौचालय रखे हुए थे जो वारदात से कुछ दिन पहले वहां से उठा लिए थे घर में शौचालय न होने के कारण मासूम बच्ची को दूराचार का शिकार होना पड़ा है आज प्रैस कान्फ्रÞेंस में डिप्टी कमिशनर बठिंडा दिपारवा लाकड़ा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि नगर निगम के कमिशनर को इस संबंध में जांच पड़ताल कर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

    आरोपी को अदालत में पेश कर दिलाई जाएगी सख्त सजा: आईजी

    उल्लेखनीय है कि प्रवासी मजदूर बठिंडा -मलोट रोड पर पड़ते हरदेव नगर में पत्नी व तीन लड़कियों के साथ किराये के मकान में रह रहा है मकान में कोई शौचालय नहीं है, जिस कारण उसकी छोटी बच्ची पास के क्षेत्रों की झाड़ियों में शाम के समय पर खुले में शौच के लिए गई थी तो एक अज्ञात युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया था। थाना थर्मल पुलिस ने इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फारूखी ने बताया कि इस केस को जितनी जल्दी हो सका अदालत में ले जाया जाएगा व सजा भी दिलाई जाएगी।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।