हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा एसवाईएल पर रा...

    एसवाईएल पर रार। फायदा लेने की फिराक में पंजाब, हरियाणा रह गया पीछे

    SVL haryana, punjab

    अमरिंदर-मोदी मुलाकात, खट्टर के लिए सिर दर्द | SVL haryana, punjab

    चंडीगढ़सच कहूँ/अश्वनी चावला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के (SVL haryana, punjab) साथ हुई मुलाकात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए सिरदर्द बन सकती है क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के साथ उस समय मुलाकात हुई है जब सुप्रीम कोर्ट में कुछ ही दिनों बाद एसवाईएल को लेकर अहम सुनवाई शुरू होने जा रही है।

    ऐसा माना भी जा रहा है कि 5 सितंबर या उसके आसपास ही सुप्रीम कोर्ट एसवाईएल को लेकर अपना आखिरी फैसला सुना सकती है ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की देश के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात अहम मानी जा रही क्योंकि केंद्र सरकार का इस सुनवाई के दौरान रोल काफी प्रमुखता के साथ देखा जाएगा द्य अगर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र अपना रुख किसी भी तरीके से बदलती है या फिर सॉफ्ट करती है तो इसका नुकसान सीधे तौर पर हरियाणा की भाजपा सरकार को होने वाला है। जानकारी अनुसार बीते 2 दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार आॅफिस की तरफ से यह जानकारी सामने आई है कि 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट एसवाईएल को लेकर सुनवाई शुरू करने जा रहा है जिसमें एसवाईएल को लेकर किसी भी समय बड़ा फैसला आ सकता है। -सीएम मनोहर लाल अभी तक भी नहीं कर पाए प्रधानमंत्री से मुलाकात

    विपक्ष के निशाने पर रह सकते हैं खट्टर| SVL haryana, punjab

    मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं द्य विपक्षी दलों ने सीधे तौर पर मनोहर लाल खट्टर को एसवाईएल के मामले में सीरियस नहीं होने का दोष तक लगा दिया है, क्योंकि इस गंभीर मुद्दे पर अभी तक वह प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं कर पाए है। विपक्ष में कांग्रेस व इनेलो ने हमला करते हुए यहां तक कह दिया है कि शायद मनोहर लाल खट्टर एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाना ही नहीं चाहते हैं जिस कारण ही वह प्रधानमंत्री से एक मुलाकात तक नहीं कर पा रहे या फिर नरिंदर मोदी मनोहर लाल को समय नहीं दे रहे हैं।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।