करोड़पति, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार बढ़े

Millionaires, candidates with criminal background increased

नई दिल्ली (एजेंसी)।

सभी राजनीतिक दलों द्वारा खुद को पाक-साफ बताने के तमाम दावों के बीच लोकसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार तथा करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है तथा इस चु है। इस मामले में भी भाजपा और कांग्रेस 83-83 प्रतिशत के साथ बिल्कुल बराबरी पर है।
एसोसिएशन पर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 17 में बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी। इस प्रकार इसमें चार प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस मामले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 40 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है जबकि 39 प्रतिशत के साथ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस उसके बिल्कुल करीब है। करोड़पति उम्मीवीं लोकसभा चुनाव के 8,049 उम्मीनाव में भी ऐसे उम्मीदवारों का दबदबा कायम रहा जिनमें सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के टिकट पर खड़े हैं। वर्ष 2009 के चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार 15 प्रतिशत थे जिनकी संख्या इस चुनावदवारों का अनुपात 2009 के 16 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में 29 प्रतिशत पर पहुँच गयादवारों में से 7,928 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर तैयार एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एडीआर के प्रो. जगदीप चोकर ने यहाँ सोमवार को यह रिपोर्ट जारी करते हुए संवाददाताओं को बताया कि 2009 के मुकाबले 2014 और 2014 के मुकाबले 2019 में लगातार राजनीतिक दलों के साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार, गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार और करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।