मोदी के साथ बैठक के लिए रवाना हुए जिनपिंग

Meeting

बीजिंग  (एजेंसी)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक करने और नेपाल दौरे के लिए शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए। जिनपिंग मोदी और नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के आमंत्रण पर भारत और नेपाल के दौरे पर आ रहे हैं। जिपनिंग के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) राजीनितक ब्यूरो के सदस्य डिंग शुएजियांग, सीपीसी सेंट्रल समिति सचिवालय के सदस्य यांग जेइची, विदेश मंत्री वांग यी तथा अन्य लोग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच तमिलनाडु के महाबलिपुरम में शुक्रवार से दूसरी अनौपचारिक बैठक होनी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।