क्रिकेट से संन्यास लेने तक केकेआर के लिए खेलना चाहूंगा : रसेल

कोलकाता (एजेंसी)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक कैरेबियाई आॅलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने तक केकेआर के लिए ही खेलना पसंद करेंगे। आईपीएल के 13वें सत्र की शुरूआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। रसेल इस दौरान जमैका में हैं और उन्होंने केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट पर चैट कर टीम के साथ बिताए अपने अनुभवों को साझा किया। (Andre Russell) रसेल ने कहा, ‘मैं केकेआर के लिए तब तक खेलना चाहूंगा जब तक मैं क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेता। मैं केकेआर के साथ पिछले छह सत्र से हूं और मैं टीम के साथ बिताए हर पल का आनंद लेता हूं।

  • मुझे सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला और यह अच्छा है लेकिन मैं इससे ज्यादा चाहता हूं।
  • मुझे आईपीएल की ट्राफी चाहिए और मैं उम्मीद करता हूं कि इस साल आईपीएल हुआ तो हम चैंपियन बनेंगे।
  • उन्होंने कहा, ‘मैं एक बात बताना चाहता हूं।
  • आईपीएल ऐसा मंच है जहां मैं जब खेलता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।