JNU: नजीब अहमद लापता मामले में आज आ सकता है बड़ा फैसला!

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में शराब कारोबारी की हत्या के 13 दोषियों को उम्रकैद

Najeeb ahmad missing case: नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद के लापता होने से जुड़ी याचिका पर आज दोपहर 3 बजे राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा। यह याचिका नजीब की माता फातिमा नफीस द्वारा दायर की गई थी, जिसमें उन्होंने मामले की दोबारा जांच की मांग की थी। JNU News

नजीब अहमद अक्टूबर 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में जेएनयू के माही-मांडवी छात्रावास से लापता हो गया था। लापता होते समय उसकी उम्र 27 वर्ष थी। बताया गया कि 14 अक्टूबर, 2016 को उसका विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों से विवाद हुआ था, जिसके अगले ही दिन वह अचानक गायब हो गया।

इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई थी। जाँच के बाद सीबीआई ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें यह कहा गया कि नजीब अहमद के लापता होने में किसी साजिश या हिंसा का कोई प्रमाण नहीं मिला और न ही एबीवीपी से जुड़े छात्रों की संलिप्तता सिद्ध हो सकी।

हालाँकि, नजीब की माँ ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए मामले की पुनः जांच की मांग की और कोर्ट का रुख किया। अब अदालत इस याचिका पर 5 जून को दोपहर 3 बजे अपना निर्णय सुनाएगी कि क्या मामले की पुनः जांच होगी या सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया जाएगा। JNU News

NIA Raid in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई