मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा क्षेत्र में एक अत्यंत पीड़ादायक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। संजय नगर मोहल्ले में खेलकूद के दौरान हुई लापरवाही के चलते सात वर्षीय मासूम ऋषभ तोमर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि एक किशोर के हाथ से चली गोली सीधे बच्चे के सिर में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। Morena News
मृतक ऋषभ, धर्मराज सिंह तोमर का पुत्र था। शनिवार की रात लगभग दस बजे वह किराए के मकान की दूसरी मंजिल पर मकान मालिक के दोनों बेटों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान मकान में रखी एक लाइसेंसी राइफल किशोर के हाथ लग गई। जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय लड़के ने कमरे में टंगी .315 बोर की राइफल उतार ली और उससे खेलने लगा। अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई, जिसने ऋषभ को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। मासूम को खून से सना देख हर कोई स्तब्ध रह गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोरसा स्थित शवगृह भेज दिया। Morena News
राइफल मकान मालिक की थी, जो निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है
बताया जा रहा है कि राइफल मकान मालिक की थी, जो निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। वह सुबह अपने गांव गया हुआ था और हथियार घर पर ही छोड़ गया था। पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला लापरवाही का प्रतीत हो रहा है, जहां बच्चे बिना निगरानी के खेल रहे थे। हालांकि, मृतक के परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि घटना में किसी अन्य हथियार का उपयोग हुआ है और असली राइफल को छिपाने का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं। Morena News















