GST in India: नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर(जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक राष्ट्रीय राजधानी में तीन और चार सितंबर को होगी। परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बैठक से पहले दो सितंबर को नयी दिल्ली में ही अधिकारियों की बैठक होगी एक बैठक होगी। परिषद ने अभी बैठक का एजेंडा प्रसारित नहीं किया है। परिषद की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार सरकार दिवाली पर दिवाली तक जीएसटी का एक बड़ा तोहफा देश को देगी।
आयकर अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के मानसून सत्र में पारित आयकर अधिनियम, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी है। गजट अधिसूचना के अनुसार यह विधेयक अगले वर्ष पहली अप्रैल से पूरे देश में लागू होगा। यह अधिनियम 1961 के आयकर के कानून का स्थान लेगा।
विदेशी मुद्रा भंडार 1.488 अरब डालर बढ़कर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.488 अरब डॉलर बढ़कर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 695.106 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी देखी गयी है। इसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का बढ़ना है। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.924 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 585.903 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 49.3 करोड़ डॉलर घटकर 85.667 अरब डॉलर रह गया। विशेष आहरण अधिकार 4.1 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर क्रमशः 18.782 करोड़ डॉलर और 4.754 करोड़ डॉलर हो गयी। विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर है। मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार से देश को आयात बिल के भुगतान में आसानी होती है। साथ ही रुपये में ज्यादा गिरावट की स्थिति में रिजर्व बैंक के पास हस्तक्षेप का भी मौका होता है।