उड़ते विमान के ऊपर गिरी बर्फ की सिल्ली, 200 यात्री थे सवार, जानें, फिर क्या हुआ..

snow fell on the flying plane sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। ब्रिटेन में बेहद अजूबा विमान हादसा होने वाला था और 35 हजार की फीट पर उड़ान भर रहे 200 से ज्यादा यात्रियों की जान उस वक्त आफत में आ गई, जब उनके प्लेन से आकर एक भारी बर्फ का टुकड़ा टकरा गया और प्लेन के अगले हिस्से का शीशा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी, कि विमान से जो बर्फ का भारी टुकड़ा टकराया था, वो एक दूसरे प्लेन से गिरा था, जो इस विमान से एक हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

क्या है मामला

दरअसल, यह घटना ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान से सम्बंधित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से अमेरिका में कोस्टा रिका को उड़ान भरने वाला बोइंग विमान ऊंचाई पर उड़ रहा था। इसी दौरान विमान के ऊपर बर्फ की सिल्ली गिरी। आश्चर्य की बात यह है कि यह बर्फ एक दूसरे विमान से गिरा था और यह सीधा इस विमान की विंडस्क्रीन से टकरा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही यह बर्फ का बड़ा टुकड़ा विंडस्क्रीन से टकराया, वह विंडस्क्रीन तत्काल चिटक गई। गनीमत यह रही कि इससे ज्यादा नुकसान विमान में कुछ नहीं हुआ लेकिन विंडस्क्रीन के चिटकते ही विमान के क्रू मेंबर डर गए। घटना के बाद विमान की वापस इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और कुछ घंटों के बाद उसी विमान से यात्री अपने गंतव्य तक गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।