उत्तर प्रदेश के रहने वाले सात जनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। ईंट भट्ठा पर कार्य करने के लिए लेबर लाकर देने के नाम पर ईंट भट्ठा मालिक को करीब सात लाख रुपयों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में उत्तर प्रदेश के सात व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में धर्मंेद्र कुमार पुत्र जगदीश राय जाट निवासी गांव पक्कासारणा ने बताया कि वह चक 15 जेडीडब्ल्यू, पक्काभादवां में संचालित श्री महालक्ष्मी ईंट उद्योग का मालिक है। उसे ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई के लिए लेबर की आवश्यता थी। उसे बलवीर पुत्र आगानेलाल निवासी धर्मपुर तहसील शाहबाद जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश व राजू पुत्र नैक्से निवासी भोननगला तहसील गुलोर जिला संभल, उत्तर प्रदेश ने लेबर लाने का आश्वासन दिया और बतौर पेशगी 4 लाख 50 हजार रुपए 27 मई को प्राप्त कर लिए। बलवीर व राजू 14 अक्टूबर को लेबर लेकर भट्ठे पर पहुंच गए।
इसकी एवज में इन्होंने गाड़ी के किराए के रूप में 55 हजार रुपए प्राप्त कर गाड़ी वाले को दे दिए। अगले दिन 15 अक्टूबर को लेबर के राशन के लिए 1 लाख 95 हजार रुपए लेबर को दिलवाकर बलवीर व राजू उत्तर प्रदेश चले गए। उत्तर प्रदेश जाने के बाद बलवीर और राजू ने अपना फोन नम्बर बंद कर दिया। इसके बाद बलवीर और राजू ने राधेश्याम पुत्र रामसहाय गांव शोमनपुर तहसील गनौर जिला संभल, रमेश पुत्र बदन सिंह निवासी गांव बिजवानगला, रामअवतार पुत्र रामसिंह गांव दौलतपुर, कुलदीप पुत्र कुनेरपाल निवासी हदराबाद, बंटी पुत्र नाथूलाल निवासी शोभनपुर तहसील गनोर जिला संभल के फोन नम्बरों से कॉल कर उसके ईंट भट्ठे पर आई लेबर को भड़काया और झूठी शिकायत बंधुआ मजदूर की करने लगे।
बलवीर और राजू ने 3-4 अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उसे व उसके स्टाफ को धमकी दी व जिला प्रशासन को गुमराह किया। बलवीर और राजू ने कहा कि उन्होंने फर्जी अधिकारी बनकर षड्यंत्र कर उससे पैसे हड़पने थे, वह हड़प लिए। अब वे अपने व्यक्तियों को यहां से ले जाएं। यदि पीछा किया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने बलवीर और राजू के अलावा राधेश्याम, रमेश, रामअवतार, कुलदीप व बंटी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसवंत सिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News















