Road Accident: प्लास्टिक के रोल लेकर श्रीनगर जा रहा कैंटर पलटा, तीन वाहन टकराए, हाइवे पर जाम

Karnal News
Taraori News: हादसे के बाद तरावड़ी जीटी रोड पर पलटा कैंटर और क्षतिग्रस्त कार।

तरावड़ी (सच कहूँ/रोहित लामसर)। Taraori News: दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे और धुंध के चलते सड़क हादसा हो गया। तरावड़ी के पास संतुलन बिगड़ने से श्रीनगर की ओर जा रहा एक कैंटर हाईवे के बीचों-बीच पलट गया। कैंटर में दिल्ली से लाए जा रहे प्लास्टिक के रोल लदे हुए थे, जो सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए। हादसे के बाद हाईवे पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। पीछे से आ रहे दो से तीन वाहन पलटे हुए कैंटर से टकरा गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। Karnal News

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंटर पलटने और हाईवे पर सामान बिखरने से दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से हाईवे के बीचों-बीच पलटे कैंटर को साइड करवाया। तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि शुरूआती जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और दृश्यता कम होना सामने आया है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध और कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें, सुरक्षित लेन में वाहन चलाएं। Karnal News

यह भी पढ़ें:– खाद्य आपूर्ति विभाग ने 12 प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर दो दर्जन सिलेंडर किए बरामद