Mathura Encounter: मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो-तस्कर धरा गया

Mathura News
Mathura Encounter: मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो-तस्कर धरा गया

Mathura Encounter: मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात्रि पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। Mathura News

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गोवध निषेध अधिनियम के अंतर्गत वांछित एक शातिर अपराधी धौरेरा क्षेत्र के जंगलों के आसपास सक्रिय है। सूचना के आधार पर थाना जैत पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध की तलाश शुरू की। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से पुलिस दल पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में की गई पुलिस कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।

घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया

घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहाँ प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में भर्ती किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के थाना फिरोजपुर झिरका क्षेत्र निवासी साहून के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, साहून अंतरराज्यीय गो-तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ था और उत्तर प्रदेश व हरियाणा के कई जिलों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। Mathura News

अधिकारियों ने बताया कि साहून के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी निशानदेही पर एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सीओ सदर संदीप सिंह ने जानकारी दी कि घायल अभियुक्त को वृंदावन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। पूछताछ के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने और उन्हें जल्द ही कानून के शिकंजे में लेने की कार्रवाई जारी है।