मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लगाया भण्डारा

Happy Makar Sankranti: हनुमानगढ़। जंक्शन के मुख्य बाजार में गुरुद्वारा गली के दुकानदारों की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भण्डारा लगाया गया। भण्डारे से पूर्व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें गुरुद्वारा गली के दुकानदारों ने आहुति डालकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात भण्डारे की शुरुआत यूनियन प्रधान सुभाष नारंग ने विधिवत पूजन कर की। Hanumangarh News

भण्डारे में बड़ी संख्या में राहगीरों ने पकौड़े, चाय व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान सुभाष नारंग ने बताया कि पिछले 15 वर्षांे से लगातार मकर संक्रांति के मौके पर भण्डारा लगाया जाता है। भण्डारे में जगदीश मिड्ढा, जीवत नंदा, निर्भय सिंह, सरदारी लाल मिड्ढा, हंसराज पूनिया, डॉ. मनोहर लाल पारीक, सचिन, विक्की, राजकुमार, गुरनाम सिंह, अजय कत्याल, भारत भूषण सहित कई अन्य दुकानदारों ने सेवाएं दी। Hanumangarh News