गाजियाबाद में चादर गैंग का 20 हज़ार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Ghaziabad
Ghaziabad गाजियाबाद में चादर गैंग का 20 हज़ार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। स्वाट टीम क्राइम ब्रांच और थाना इंदिरापुरम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चादर गैंग से जुड़ा 20,000 रुपये का इनामी बदमाश संतोष जायसवाल उर्फ आसामी  को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार  कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से टिसॉट कंपनी की चोरी की घड़ी,अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसीपी इंदिरापुरम,अभिषेक श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि कि बुधवार रात वसुंधरा टी-पॉइंट के पीछे झाड़ियों वाले मैदान में की गई, जहां आरोपी पुलिस से बचने की कोशिश में नहर पटरी की ओर भागा और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

 इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल के सामने शोरूम में की थी सेंधमारी

एसीपी इंदिरापुरम, के अनुसार, आरोपी ने 10/11 अगस्त 2024 की रात थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित  ‘साई क्रिएशन’ घड़ी शोरूम में चादर लगाकर शटर उखाड़ने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें कीमती इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियां  चुराई गई थीं। घटना के बाद आरोपी नेपाल भाग गया था और चोरी की घड़ियों में से एक घड़ी बेचने के इरादे से फिर एनसीआर  लौटा था।

दिल्ली -एनसीआर में रैकी करता था पेंटर बनकर

एसीपी इंदिरापुरम,  ने बताया कि  पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर  में  पेंटर का काम करता है , और इसी दौरान शोरूमों की रैकी  करता था। चोरी की योजना बनाकर अपने साथियों संग वारदात करता था। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और गैंग के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। पकडे गए आरोपी की पहचान संतोष जायसवाल उर्फ आसामी (24) पिता  नारायण प्रसाद जायसवाल निवासी ग्राम इनरबारी, वार्ड-4, थाना कोपवा, जिला रौतहट, मधेश प्रदेश, नेपाल के रूप में हुई है। कब्जे से  01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस,टिसॉट कंपनी की चोरी की गई घड़ी (कीमत -43,000),चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस अहम गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में  स्वाट टीम क्राइम ब्रांच  और  थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम  शामिल रही। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।एसीपी इंदिरापुरम, ने बताया कि डीसीपी ट्रांस हिण्डन जोन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर  20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।