Honesty: रुपयों से भरा पर्स लौटा कर हनुमानगढ़ के डेरा अनुयायी ने बिखेरी पीड़ित के चेहरे पे मुस्कान

Hanumangarh News
Honesty: रुपयों से भरा पर्स लौटा कर हनुमानगढ़ के डेरा अनुयायी ने बिखेरी पीड़ित के चेहरे पे मुस्कान

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। आज के इस दौर मे जहां लोग रोज नये तरीके से आमजन को ठगने का प्रयास करते हैैं वही डेरा अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए रास्ते में मिले नगद रुपयों व जरूरी सामान को उसके असली मालिक तक पहुंचाकर नयी मिशाल कायम करते हैं। Hanumangarh News

इसी कडी में वार्ड नं. 10 सेक्टर 12 हनुमानगढ़ जं. निवासी जुगल सिंह पुत्र मिल्खा सिंह हनुमानगढ़ से बरनाला को ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा था। इस दौरान उसे रास्ते में संगत मंडी के एक पर्स मिला। जिसमें नगद राशि, पेन कार्ड आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान मिला। प्रेमी जुगल इन्सां ने पर्स में मिली एक पर्ची पर लिखे मोबाईल नम्बरों पर फोन कर पर्स के असली मालिक सिकंदर पुत्र मेंगल सिंह पिंड फकरसर थेडी (मलोट) का पता लगा।  उससे सही जानकारी प्राप्त कर उस भाई को पर्स वापिस कर दिया। सिंकदर सिंह ने पूज्य गुरुजी व डेरा सच्चा सौदा के सेवादार का धन्यवाद किया। Hanumangarh News