सरसा। सरसा के गांव पंजुआना के एक डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने अपने बच्चे का जन्मदिन इंसानियत भलाई के कार्य करके मनाया। खुशी के मौके पर मानवता भलाई के कार्य करके परिवार में अधिक खुशी का माहौल बना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों ईशांत नारंग ने अपने बेटे वंश नारंग इन्सां का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया आौर इसी खुशी के मौके पर उन्होंने गांव के आस-पास इंसानियत भलाई के कार्यों को भी अंजाम दिया। जैसे कि पक्षियों के लिए कसोरे रखना, पशुओं के लिए चारे का प्रबंध करना, जरूरतमंद बच्चों को खाने-पीने का सामान व गर्म कपड़े वितरित करना आदि। Sirsa News

ईशांत नारंग ने बताया कि ऐसा करके उन्हें एक असीम सी शांति और दिन का सुकून मिला है आौर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाएं हैं कि अपनी खुशी के हर मौके पर इंसानियत की भलाई का कार्य करके अपनी खुशी में चार-चांद लगाए जा सकते हैं। Sirsa News















