Snake News: खेत में नरमा चुगाई कर रहा था किसान, जहरीले सांप ने काट लिया

Hanumangarh News
Sanketik photo

हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र के चक 22-23 एनडीआर में नरमा चुगाई कर रहे किसान को जहरीले सांप ने काट खाया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार कालूराम (54) पुत्र इमीचन्द जाट निवासी चक 28 एनडीआर रोही 22-23 एनडीआर पीएस टाउन ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई ताराचन्द (52) निवासी चक 28 एनडीआर रोही 22-23 एनडीआर रविवार की दोपहर करीब दो बजे चक 22-23 एनडीआर स्थित खेत में नरमा की चुगाई कर रहा था। Hanumangarh Snake News

इसी दौरान जहरीले सांप ने ताराचन्द को काट लिया। तबियत खराब होने पर उसके भाई को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर आए तो डॉक्टर ने ताराचन्द को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जांच एएसआई सोहनलाल सांखला कर रहे हैं। Hanumangarh Snake News