Haryana: सैनी सरकार इस जगह खरीदेगी 2300 एकड़ जमीन, किसानों को मिलेंगे मुंहमांगे दाम, जानें कौनसी है जगह ?

Haryana
Haryana: सैनी सरकार इस जगह खरीदेगी 2300 एकड़ जमीन, किसानों को मिलेंगे मुंहमांगे दाम, जानें कौनसी है जगह ?

Haryana: हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अंबाला के साइंस इंडस्ट्री पर अंबाला का सब कुछ निर्भर करता है, उद्यमियों को बढ़ावा मिले इसके लिए राज्य सरकार साहा ग्रोथ सेंटर के विस्तार के लिए 2300 एकड़ भूमि खरीदने जा रही है। बता दें कि साइंस इंडस्ट्री के लिए ट्रांसपोर्टेशन बेहतर हो, इसके लिए ईस्टरन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर नये फ्रेट टर्मिनल निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।वहीं विज देर रात अंबाला में आसीमा के डिजिटल डायरी के विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री अंबाला के साइंस उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:–  Hill Stations: स्विट्जरलैंड की वादियों को भी भूल जाओगे, यदि भारत के इन सस्ते हिल स्टेशनों पर घूमकर आओगे!

गृहमंत्री अनिल विज ने कहां की अंबाला की साइंस इंडस्ट्री द्वारा बनाए गए माइक्रोस्कोप या अन्य उपकरणों पर ही बड़े डॉक्टर, इंजीनियर, स्पेस साइंटिस्ट व अन्य पढ़कर आगे बढ़े हैं। अंबाला के विकास में साइंस इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने कहा कि अंबाला में इंडस्ट्री को बिजली, पानी, ट्रांसपोर्टेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जिससे व्यापार में इजाफा हुआ है। वहीं अंबाला को इस समय का सड़कों के जाल से बुना जा रहा है। Haryana

अंबाला साहा रोड को फोरलेन किया जा चुका है, जिससे उद्यमियों का अंबाला से साहा ग्रोथ सेंटर तक आना जाना काफी आसान हो गया है। इसी तरह अब रिंग रोड, अंबाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस वे, अंबाला कालाअम्ब व अंबाला चंडीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह प्रयास कि जा रहे हैं कि रिंग रोड को हाइवे नंबर 152-डी से जोड़ा जा सके।

विज ने कहा कि “अमेरिका इसलिए अमीर नहीं है कि उसकी सड़के अच्छी है, उसकी सड़के अच्छी है इसलिए अमेरिका अमीर है”, हम बेहतर ढांचा उपलब्ध कराते है तो इसका लाभ अंबाला की साइंस इंडस्ट्री को मिलेगा। वहीं अब अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का भी काम शुरू कर दिया है और कोशिश है कि 4 से 5 महीने में विमान सेवा भी यहां से प्रारंभ की जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने अंबाला में बिजली व पानी की समस्या को दूर किया है, आज अंबाला में बिजली, पानी सड़के व अन्य सुविधाएं हैं और एक इंडस्ट्री के लिए जो भी सुविधा चाहिए वह यहां उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here