नि:शुल्क नेत्र शिविर में 226 मरीजों की आंखों की हुई जांच

Kairana News
Kairana News: नि:शुल्क नेत्र शिविर में 226 मरीजों की आंखों की हुई जांच

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: रविवार को कस्बे के मोहल्ला खैलखुर्द में स्थित बाबू जलील अहमद एडवोकेट के आवास पर एक विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दरियागंज नई दिल्ली के अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई। इस दौरान कुल 226 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें 87 मरीजों को चश्मे एवं 146 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं।

शिविर में उपस्थित डॉ. कौस्तव धर ने बताया कि जांच के दौरान 25 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई है। इन मरीजों का ऑपरेशन आगामी मंगलवार को श्रॉफ हॉस्पिटल दिल्ली में निःशुल्क किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को कैराना से दिल्ली तक आने-जाने की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर समाजसेवी फरीद अल्वी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को नेत्र स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। Kairana News

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि हर नागरिक की दृष्टि सुरक्षित रहे और कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव के कारण अंधत्व का शिकार न बने। टीम में कैंप को-ऑर्डिनेटर राजेश साहू, डॉ. गुलफाम हसन, पूजा चौधरी, नेहा, प्रिया और संजना शामिल रहे। इसके अलावा, मोइन अहमद, इब्राहिम अल्वी उर्फ लोधी, काजी शादाब एडवोकेट, मुस्तकीम अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें:– Rojgar Mela: राजकीय आईटीआई महेन्द्रगढ़ में रोजगार मेला 13 अक्टूबर को