Free Health Check-up Camp: डेरा सच्चा सौदा में शुरू हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने की जाँच

Sirsa News
Free Health Check-up Camp: डेरा सच्चा सौदा में शुरू हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने की जाँच । फोटो : सुशील कुमार

पहले दिन कान, नाक और गले के मरीजों को मिला स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज

Free Health Check-up Camp: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के एमएसजी अवतार महीने की खुशियों के उपलक्ष में पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Saint Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan) ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के कार्यों की एक और कड़ी जोड़ते हुए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का शुभारंभ करवाया। सोमवार को शिविर के पहले दिन ईएनटी यानी कान, नाक व गला रोगों से संबंधित मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। Sirsa News

फ्री चेकउप कैंप में कान की जाँच करते स्पेशलिस्ट डॉक्टर। फोटो : सुशील कुमार

शिविर की शुरूआत अरदास और धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के इलाही नारे के साथ की गई। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के कार्यों के माध्यम से मनाया जाता है और इसी श्रृंखला के तहत यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।

170 मानवता भलाई कार्याें के तहत संचालित हो रहे हैं कैंप

यह शिविर डेरा सच्चा सौदा द्वारा संचालित 170 मानव कल्याण कार्यों का हिस्सा है, जिनके अंतर्गत आधुनिक तकनीक से युक्त नि:शुल्क इलाज और जांच की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रहा है, जिससे हजारों लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इस स्वास्थ्य शिविर श्रृंखला के अंतर्गत पूरे सप्ताह अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

विभिन्न राज्यों से स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे मरीज | Sirsa News

पहले दिन ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर सरल आहुजा, डॉ. सुमित सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों और पेरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। अनुभवी विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की गहन जांच कर उन्हें उचित परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया, जिससे गरीब, जरूरतमंद और दूर-दराज से आए लोगों को बड़ी राहत मिली। शिविर में पहुंचे मरीजों ने नि:शुल्क एवं उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिलने पर डेरा सच्चा सौदा का आभार जताया। डेरा सच्चा सौदा द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे परमार्थी स्वास्थ्य शिविर समाज के कमजोर वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। Sirsa News

शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 13 जनवरी (मंगलवार): दंत रोग की जांच
  • 14 जनवरी (बुधवार): हड्डियों के रोग की जांच
  • 15 जनवरी (वीरवार): स्त्री रोग की जांच
  • 16 जनवरी (शुक्रवार): हृदय रोग की जांच
  • 17 जनवरी (शनिवार): गठिया एवं जोड़ों के रोग की जांच
  • 18 जनवरी (रविवार): नेत्र रोग, चमड़ी रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों) के रोग की जांच