प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर, हालत नाजुक
हनुमानगढ़। जंक्शन में चूना फाटक के नजदीक अबोहर मार्ग पर बाइक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवती सिर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। युवती को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है और वह कोमा में है। युवती के पिता की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार नारायण दास (55) पुत्र लालचन्द सिंधी निवासी वार्ड 54, सुरेशिया, जंक्शन ने रिपोर्ट पेश की कि 23 जुलाई की सुबह करीब 7.30 बजे उसकी पुत्री सुनीता अमलानी (26) चूना फाटक के नजदीक स्थित हेल्थ क्लब से वापस अपनी स्कूटी नम्बर आरजे 31-1804 पर सवार होकर घर की तरफ लौट रही थी। जब वह चूना फाटक के नजदीक अबोहर रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही बाइक के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाते हुए उसकी पुत्री सुनीता अमलानी की स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे सुनीता के सिर में गम्भीर चोट लगी एवं स्कूटी का काफी नुकसान हो गया।
किसी राहगीर ने उसकी पुत्री को सम्भाला एवं इलाज के लिए टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। हालत गम्भीर होने पर सुनीता को श्रीगंगानगर के श्री अम्बे हॉस्पिटल रेफर कर दिया। सुनीता का इलाज चल रहा है और हालत गम्भीर है। सिर में अधिक चोट लगने से उसकी पुत्री कोमा में है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई सुभाषचन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News