जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Jaipur News: देश में लागू हुए नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर राजधानी जयपुर में 13 अक्टूबर से एक भव्य व आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।
इस विशेष दिन यानी 13 अक्टूबर को प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के माध्यम से ही होगा, जबकि 14 से 18 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन व हितधारक बिना आमंत्रण पत्र के इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।
पुलिस मुख्यालय ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और नए आपराधिक कानूनों की जानकारी रोचक व शिक्षाप्रद ढंग से प्राप्त करें। Jaipur News
प्रदर्शनी में सूचनात्मक प्रदर्शितियाँ, प्रतियोगिताएँ, सेल्फी पॉइंट्स और फ़ूड स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यह आयोजन न केवल कानून की समझ को जन-जन तक पहुँचाएगा, बल्कि ‘नए भारत के नए कानून’ की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।
10 माडल करेंगे आकर्षित | Jaipur News
नए आपराधिक कानूनों के सफलतापूर्वक लागू होने के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य प्रदर्शनी आम जनता, महिलाओं और विद्यार्थियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। इस प्रदर्शनी में न्यायिक प्रक्रिया को 10 अलग-अलग ज़ोन या मॉडल में विभाजित किया गया है, जहाँ आगंतुकों को अपराध की सूचना से लेकर अंतिम न्यायिक निर्णय तक की पूरी यात्रा का लाइव डेमो दिखाया जाएगा। प्रदर्शनी का लेआउट न्याय प्रथम के सिद्धांत पर केंद्रित है, जिसने न्याय प्रणाली की जटिलताओं को सरल और सुलभ बना दिया।
प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण में 10 मॉडल की लाइव यात्रा रहेगी। प्रदर्शनी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था कि कोई भी व्यक्ति विशेषकर विद्यार्थी आसानी से समझ सकें कि नए कानूनों के तहत प्रत्येक सरकारी विभाग कैसे काम करता है।
मुख्यमंत्री पहुंचे सभास्थल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर शाम जेईसीसी, सीतापुरा में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी के कल आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के सुचारू संचालन, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Rojgar Mela: राजकीय आईटीआई महेन्द्रगढ़ में रोजगार मेला 13 अक्टूबर को