भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा भिवानी के तत्वाधान में सोमवार को भिवानी जंक्शन से जैसलमेर के लिए पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 105 विद्यार्थियों का दल साहसिक एवं नेचर स्टडी कैंप हेतु रवाना किया गया। दल को हरी झंडी दिखाकर जिला समन्वयक यूथ एंड इको क्लब्स एवं मिशन लाइफ कमल शर्मा ने उत्साहपूर्वक रवाना किया। इस अवसर पर कमल शर्मा ने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला द्वारा समय-समय पर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु साहसिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। Bhiwani News
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को प्रकृति के बीच रहकर सीखने के अवसर प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे अनुभव आधारित शिक्षण द्वारा ज्ञान अर्जित कर सकें। कैंप की अवधि 25 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान छात्र जैसलमेर क्षेत्र की प्राकृतिक वनस्पति, भू-आकृति एवं जलवायु का प्रत्यक्ष अध्ययन करेंगे तथा ऊंट की सवारी, जीप सफारी, पटवों की हवेली, तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला बॉर्डर, बीएसएफ कैंप, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, कुलधरा गांव, रेतीले मरुस्थल में अनुकूलन का अनुभव सहित अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लेंगे। बच्चों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के लिए नवाब सिंह को कैंप का नोडल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर टीम के साथ 3 महिला एस्कॉर्ट शिक्षक मंजू रानी, सुमन लता, अनीता सहगल तथा 4 पुरुष एस्कॉर्ट शिक्षक नवाब सिंह, दलीप कुमार, मनोज शर्मा, पवन कुमार भी जा रहे हैं। दूरभाष के माध्यम से जिला परियोजना संयोजक विनय जिंदल तथा सहायक परियोजना अधिकारी विवेक अदलखा ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एस्कॉर्ट टीम को विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं अनुशासन का दायित्व ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– Air Pollution: धान का सीजन खत्म, उसके बाद भी बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, एक्यूआई फिर 270 पहुंचा















