Jharkhand Encounter: रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़, हुई गोलियों की बौछार, दो बदमाश घायल

Jharkhand News
Jharkhand Encounter: रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़, हुई गोलियों की बौछार, दो बदमाश घायल

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से चली गोलियों की बौछार में गिरोह के दो अपराधी घायल हो गए, जबकि पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से कई पिस्तौल, कारतूस और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। Jharkhand News

सूत्रों के अनुसार, रांची एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य खलारी क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। जैसे ही पुलिस टीम ठाकुरगांव, खलारी और रातू थाना सीमा पर पहुंची, अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी- साजन अंसारी और अमित गुप्ता-गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, दो अन्य अपराधियों को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया है।

मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू

पुलिस ने मौके से आठ पिस्तौल, दर्जनों जिंदा कारतूस और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। एफएसएल टीम को घटनास्थल की जांच के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अमन साहू के मारे जाने के बाद राहुल दुबे ने गिरोह की कमान संभाली थी और हाल के दिनों में कोयलांचल क्षेत्र में फिर से रंगदारी वसूली शुरू करने की कोशिश कर रहा था। Jharkhand News

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्य हथियारों के साथ इलाके में सक्रिय थे, लेकिन समय रहते सूचना मिलने के कारण पुलिस ने उन्हें घेर लिया। चार थानों की संयुक्त कार्रवाई में की गई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। Jharkhand News