कैराना में लूट का विरोध करने पर हरियाणवी युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

Kairana
Kairana कैराना में लूट का विरोध करने पर हरियाणवी युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

कैराना। पत्नी के साथ में रिश्ते के साले की शादी में जा रहे हरियाणा के युवक की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। बदमाश युवक की हत्या करने के बाद दूल्हे के लिए खरीदा गया सवा लाख रुपये के नोटो का हार व सेहरा भी लूट कर ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिनदहाड़े हुए मर्डर से पुलिस में हड़कंप मचा है। हत्याकांड से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।

हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत के गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव झंझारा गढ़ी निवासी शाहनवाज(28) गुरुवार को बाइक से अपनी पत्नी के फुफेरे भाई इमलाक की शादी में शामिल होने के लिए खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में जा रहा था। शाहनवाज बाइक चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी मैफरीन पीछे बैठी थी। प्रातः करीब सवा नौ बजे जैसे ही वह कैराना-खुरगान मार्ग पर रेत के स्टॉक से पूर्व स्थित अमरूद के बाग के सामने पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने शाहनवाज से दूल्हे के लिए खरीदा गया सवा लाख रुपये के नोटो का हार व सेहरा छीनने का प्रयास किया, लेकिन उसने इसका विरोध किया। इस पर बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से प्रहार करने शुरू कर दिए।

पत्नी मैफरीन अपने पति को बदमाशों से बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई, लेकिन दो बदमाशों ने उसे अलग हटाकर युवक से नोटो का हार छीन लिया। घटना को अंजाम देने के पश्चात बदमाश मौके से फरार हो गए। लहूलुहान युवक को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े युवक के मर्डर की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एएसपी संतोष कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आनन-फानन में सीएचसी पर पहुंचे तथा मृतक युवक के परिजनों से घटना की जानकारी हासिल की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए है। पुलिस ने युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के युवक की चाकुओं से हमला करके हत्या की गई है। युवक पत्नी के साथ में शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस की जांच की जा रही है।