ATM News: भारी-भरकम राशि खर्च, फिर भी अधूरा पड़ा एटीएम को आधुनिक बनाने का कार्य

Hanumangarh News
ATM News: भारी-भरकम राशि खर्च, फिर भी अधूरा पड़ा एटीएम को आधुनिक बनाने का कार्य

ATM News: हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए करीब 4 से 5 महीने पहले जंक्शन में चूना फाटक, शहीद भगत सिंह चौक, सेक्टर 12 सूरतगढ़ रोड सहित अन्य जगहों पर लगे एटीएम को आधुनिक बनाने के लिए कार्य शुरू किया गया था। लेकिन भारी-भरकम राशि खर्च करने के बाद भी यह कार्य अभी भी अधूरा ही पड़ा है। इससे उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बात करें जंक्शन शहर के हृदय स्थल शहीद भगत सिंह चौक की तो यहां लगे एटीएम एसी तो लगा दिए पर गर्मी का दौर शुरू होने के बावजूद अभी भी शुरू नहीं किए गए हैं। Hanumangarh News

एटीएम में लगाए गए एसी नहीं हुए शुरू, एटीएम धारकों को हो रही असुविधा

गर्मी को देखते हुए उपभोक्ता लॉबी के अंदर खड़ा नहीं हो सकता। चूना फाटक पर लगे एटीएम में करीब 2 महीने से नई मशीनें कार्य कर रही हैं पर अभी तक एटीएम का गेट भी नहीं लगाया गया है। अत्यधिक यातायात दबाव के चलते प्रतिदिन धूल-मिट्टी एटीएम मशीनों पर पड़ने के कारण खराब होने का भी अंदेशा बना रहता है। कई एटीएम में एसी भी लगा दिए गए हैं पर अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं। जब से लॉबी तैयार हुई है, ग्लोसाइन बोर्ड और लॉलीपॉप एक दिन भी नहीं जगे। यही हालत सेक्टर 12 सूरतगढ़ रोड पर लगे एटीएम की है।

एटीएम धारकों से लेनदेन पर भारी-भरकम राशि तो वसूली जा रही है पर एटीएम धारक आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकर्षित करवाया है। इस संबंध में शनिवार को सुशील बहल ने भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द इन एटीएम पर ग्राहकों को होने वाली असुविधा से निजात दिलवाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। Hanumangarh News

Rajasthan Crime: दिल्ली ओपन बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षा देते आठ डम्मी अभ्यर्थी गिरफ्तार