Drug smugglers arrested: नशे की बड़ी खेप बरामद, तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में फर्जी डीएसपी गिरफ्तार

जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 51 लाख रुपए

Drug smugglers arrested: हनुमानगढ़। नशा एवं नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस की जीरो टोलरेंस नीति अनवरत जारी है। इस क्रम में पल्लू थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में नशे की बड़ी खेप बरामद कर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान कुल तीन क्विटंल चालीस किलोग्राम डोडा पोस्त एवं एस्कॉर्ट वाहन सहित दो बिना नम्बरी लग्जरी कारें जब्त की गई हैं। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 51 लाख रुपए है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थांे, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी पुलिस थाना प्रभारियों एवं जिला विशेष टीम प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में जीरो टोलरेंस नीति की सख्ती से पालना करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इन निर्देशों की पालना में पल्लू थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार देर रात्रि को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे रोही धीरदेसर में नाकाबंदी कर रखी थी।

पुलिस टीम ने बिना नम्बरी स्कॉर्पियो गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली

नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बिना नम्बरी स्कॉर्पियो गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें रखे 13 कट्टों में कुल तीन क्विंटल चालीस किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा एस्कॉर्ट वाहन कार को जब्त किया। मौके से दोनों वाहनों में सवार अजीत (25) पुत्र पूनाराम बिश्नोई निवासी जेसला पीएस भोजासर जिला जोधपुर, महावीर (39) पुत्र घनश्याम बिश्नोई निवासी जेसला पीएस भोजासर जिला जोधपुर व जगदीश (31) पुत्र अणदाराम बिश्नोई निवासी जाम्भा जिला फलोदी को गिरफ्तार किया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अग्रिम अनुसंधान भादरा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुशील कुमार, हैड कांस्टेबल दुलाराम, कांस्टेबल रमेश कुमार, रामहरि, प्रमोद, कुलदीप व सुरेश कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल रणजीत की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

CBSE: सीबीएसई की नई पहल, अब कम होगा बच्चों की पढ़ाई का तनाव!