नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के फेज-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-87 स्थित नया गांव की गली नंबर-1 में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना उस समय हुई जब अधिकांश लोग विश्राम कर रहे थे। अचानक आग की लपटें उठती देख लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए छत की ओर भागे। देखते ही देखते लगभग 100 लोग इमारत की छत पर फंसे रह गए। Noida News
घटना की सूचना दमकल विभाग को रात लगभग 11:24 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही नोएडा के विभिन्न फायर स्टेशनों से कुल छह दमकल गाड़ियाँ तथा एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
बताया गया कि इमारत के पहले तल पर रखे घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ, जिसके चलते जोरदार विस्फोट हुआ और आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही समय में धुआं पूरे भवन में फैल गया, जिससे लोग घबराकर छत पर पहुंच गए।
दमकलकर्मियों ने पुलिस एवं अन्य सहायता टीमों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और सीढ़ियों की सहायता से सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कुछ लोगों को दम घुटने की समस्या के कारण प्राथमिक उपचार दिया गया है। फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। प्रशासन ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। Noida News