Army Personal Accident Insurance: नई दिल्ली। भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुविधा को एक बार फिर प्रभावी किया गया है, जिसके अंतर्गत अब प्रत्येक सेवारत सैन्यकर्मी को एक करोड़ रुपये तक का बीमा संरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही, आतंकवादी हमले में शहादत की स्थिति में अतिरिक्त 10 लाख रुपये का विशेष बीमा लाभ भी दिया जाएगा। इस योजना में सेना में कार्यरत अग्निवीरों को भी शामिल किया गया है। Indian Army News
सेना और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बीच हुए समझौते के तहत सैन्यकर्मियों को 1.5 करोड़ रुपये तक का हवाई दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जा रहा है। यह सुविधा बैंक द्वारा सेना के सेवारत कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में सैनिकों और उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा मिल सके।
पीएनबी के साथ हुए इस समझौते का नवीनीकरण कर दिया गया
बुधवार को भारतीय सेना ने जानकारी दी कि पीएनबी के साथ हुए इस समझौते का नवीनीकरण कर दिया गया है। इस नवीनीकृत समझौता ज्ञापन (एमओयू) में कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल किए गए हैं। इनमें आतंकवादी हमले में मृत्यु होने पर अतिरिक्त बीमा कवर, सैनिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये तक की सहायता तथा उनकी बेटियों के विवाह हेतु 10 लाख रुपये तक का विशेष प्रावधान शामिल है। Indian Army News
महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा ‘स्पेशल वूमेन पावर सेविंग स्कीम’ भी लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत निर्धारित औसत मासिक बैलेंस बनाए रखने पर महिलाओं को 20 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
सेना के अनुसार, यह एमओयू अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ाया गया है और अब जनवरी 2029 तक प्रभावी रहेगा। इसके तहत सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ व्यापक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लाभ मिलता रहेगा। रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि सेना और पीएनबी के बीच यह सहयोग सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। Indian Army News















