महिला के दोनों पैर कट गए, व्यक्ति की मौत | UP News
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके साथ गई युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना मंगलवार देर रात भदोही और वाराणसी की सीमा पर स्थित कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। UP News
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत युवक की पहचान रोहित कुमार यादव (28 वर्ष) और घायल युवती की पहचान काजल गौतम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सोनहर महुआ पट्टी गांव के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों एक ऑटो-रिक्शा से उतरकर रेलवे ट्रैक की दिशा में लगभग सौ मीटर पैदल चले और फिर ट्रेन की पटरी पर कूद पड़े।
इस दुर्घटना में रोहित की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि काजल गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसके दोनों पैर कट गए। उसे तुरंत भदोही के महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रोहित विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार, वह बीते एक वर्ष से काजल के साथ संबंध में था। दोनों परिवार की सहमति के बिना विवाह करना चाहते थे। इसी कारणवश, संभवतः निराशा में आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और घटना के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। UP News
Uttar Pradesh: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, करंट से चार की मौत