मेट्रो के सहायक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत
DMRC Staff Quarters fire: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित डीएमआरसी के कर्मचारी आवास में सोमवार देर रात एक भीषण अग्निकांड हो गया। आवास की दूसरी मंजिल पर लगी आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। मृतकों में दिल्ली मेट्रो में कार्यरत सहायक अभियंता, उनकी पत्नी तथा उनकी दस वर्षीय पुत्री शामिल हैं। घटना के समय तीनों फ्लैट के भीतर विश्राम कर रहे थे। DMRC News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 2 बजकर 39 मिनट पर आग लगने की सूचना अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही नजदीकी अग्निशमन केंद्र से दमकल वाहनों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने पर आग तेजी से फैल चुकी थी। काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इसके पश्चात जब फ्लैट के भीतर तलाशी अभियान चलाया गया, तो वहां से तीनों के निर्जीव शरीर बरामद किए गए। इस दौरान आग बुझाने में जुटे एक अग्निशमन कर्मी को भी चोटें आईं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काबू पाने के बाद अंदर स्थिति अत्यंत भयावह थी
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद अंदर स्थिति अत्यंत भयावह थी और किसी को बचाया नहीं जा सका। उधर, पुलिस को भी लगभग तीन बजे के आसपास घटना की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि पहले फ्लैट के भीतर धुआं फैल गया था और उसके बाद किसी प्रकार का तेज धमाका हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि धमाके का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट, गैस रिसाव अथवा अन्य तकनीकी कारणों सहित सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। DMRC News















