खेलों में रुचि जगाने एवं बढऩे के लिए सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, लोगों में खुशी की लहर
छछरौली (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: खेलों में रूचि रखने वाले युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार की तरफ से खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं ताकि युवा ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्टेडियमों के माध्यम से खेलों में व्यस्त रहें ताकि नशे समेत अन्य बुराइयों से दूर रह सके। Chhachhrauli News
हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार खेल प्राधिकरण की तरफ से छछरौली के गांव लल्हाड़ी कलां में खेल स्टेडियम को मंजूरी दी गई है। स्टेडियम को मंजूरी मिलने के छछरौली क्षेत्र में खुशी की लहर है। हरियाणा खेल विभाग के निदेशक संजीव वर्मा भी लल्हाड़ी कलां से ताल्लुक रखते हैं। उनका हमेशा अपने गांव के प्रति विशेष लगाव रहा है। विभाग के अनुसार जल्दी ही खेल स्टेडियम का काम शुरू होने की उम्मीद है। पंचायत की तरफ से 7 एकड़ जमीन खेल स्टेडियम के लिए दी गई है। Chhachhrauli News
सरपंच प्रदीप कुमार लल्हाड़ी कलां, सरपंच मुस्तकीम खान मानकपुर, ठेकेदार जंगशेर, जाहिद खान आदि का कहना है कि सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि युवा खेलों के माध्यम से नशे आदि की प्रवृत्ति से बच सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर राजेंद्र सिंह ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा की तरफ से स्टेडियम बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि पीडब्ल्यूडी विभाग के खाते में पहुंच चुकी है। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव में पहुंचकर जमीन का सर्वे किया। सर्वे के बाद रिपोर्ट बनाकर खेल विभाग को भेज दी गई है। विभाग की तरफ से स्टेडियम व अन्य सुविधाओं की लिस्ट आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
आसपास के दर्जनों गांवों के युवाओं को होगा फायदा | Chhachhrauli News
फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों के युवाओं को खेल अभ्यास करने के लिए छछरौली या यमुनानगर जाना पड़ता है। क्षेत्र के लल्हाड़ी कलां में आधुनिक खेल स्टेडियम बनने से यहां क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जिमनास्टिक बैडमिंटन टेबल टेनिस समेत अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
इन गांवों के युवाओं को होगा फायदा
छछरौली के लल्हाड़ी कलां में बनने वाले आधुनिक स्टेडियम से मानकपुर, जोगीवाड़ा, पिरथीपुर, सलेमपुर कोही, नगली, राजपुर, गढ़वाली, गोराबनी, रंजीतपुर, भगवानपुर, धनोरा, कोट कलसिया, डारपुर, जाटांवाला, फकीर माजरा, ढाकवाला, सिपियांवाला, खानूवाला, लेदी, डमौली, दादूपुर सैनी, भमनोली समेत 20 किलोमीटर तक के दर्जनों गांवों के युवाओं को फायदा होगा। Chhachhrauli News
यह भी पढ़ें:– Corona News: कोरोना के नए वायरस को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर