टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव राठीखेड़ा के पास हुआ हादसा
हनुमानगढ़। टिब्बी तहसील के गांव राठीखेड़ा के पास रात्रि को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर घायल बाइक सवार प्रौढ़ की श्रीगंगानगर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर टिब्बी पुलिस थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार मनजीत सिंह (48) पुत्र मंगल सिंह बावरी निवासी वार्ड चार, गांव खाराखेड़ा तहसील टिब्बी ने रिपोर्ट पेश की कि उसका भाई नानक सिंह 19 दिसम्बर को अपनी बाइक पर सवार होकर गांव कुलचन्द्र में किसी काम से आया हुआ था। जब उसका भाई नानक सिंह कुलचन्द्र से वापस गांव खाराखेड़ा लौट रहा था तो रात्रि के करीब आठ बजे खाराखेड़ा के बाहर पीर जी के मन्दिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भाई की बाइक में टक्कर मारी। टक्कर लगने से उसका भाई गिर गया और उसके सिर व अन्य जगह चोटें आईं।
इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रशासक ने उसे दूरभाष के जरिए दी तो वह, उसकी पत्नी रानीदेवी तथा नानक सिंह की पत्नी रेशमा मौके पर पहुंचे और उसके भाई नानक सिंह को उठाकर गाड़ी के जरिए हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर उसके भाई को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर वे नानक सिंह को श्रीगंगानगर के हॉस्पिटल में ले गए। इलाज के दौरान सोमवार को उसके भाई नानक सिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक प्रौढ़ का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच एएसआई दुलाराम कर रहे हैं। Hanumangarh News















