Road Accident: महेन्द्रा एक्सयूवी की चपेट में आई स्कूटी, मां-बेटी घायल, मां हायर सेंटर रेफर

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

Road Accident: हनुमानगढ़। महेन्द्रा एक्सयूवी की चपेट में आने से एक्टिवा स्कूटी सवार मां-बेटी घायल हो गईं। मां को गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में महेन्द्रा एक्सयूवी के अज्ञात चालक के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार शिवशंकर जोशी (41) पुत्र हंसराज जोशी निवासी मकान नम्बर 83 बी, सेक्टर नम्बर 6, जंक्शन ने रिपोर्ट पेश की कि तीन सितम्बर की शाम करीब 6 बजे उसकी पत्नी संजू उपाध्याय उनकी बेटी धैर्या को साथ लेकर एक्टिवा स्कूटी नम्बर आरजे 31 आर 9910 पर सवार होकर पीली चक्की से सामान लेकर वापस घर की तरफ तिलक सर्किल के पास से होकर जा रही थी। तिलक सर्किल के नजदीक पीछे से आ रही गाड़ी महेन्द्रा एक्सयूवी नम्बर एचआर 26 सीजेड 3693 के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाते हुए कट मारते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे उसकी पत्नी के पैर, हाथ, कंधे पर गंभीर चोटें लगी। बेटी धैर्या के हाथ की कोहनी एवं पैर पर चोट लगी एवं स्कूटी का काफी नुकसान हो गया।

गाड़ी चालक टक्कर मारकर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसकी पत्नी को एसएलजी हॉस्पिटल टाउन में इलाज के लिए ले जाया गया उसकी पत्नी की हालत गंभीर होने एवं पैर में गंभीर चोट लगने से उसे शेलबी हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती करवाया गया जिसका पैर फ्रैक्चर हो गया एवं ऑपरेशन हुआ। एक ऑपरेशन और होना है। पुलिस ने महेन्द्रा एक्सयूवी के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल विजय सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News