कैम्प फायर, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, नॉटिंग प्रतियोगिता सहित होंगे कई कार्यक्रम
हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में शुक्रवार से स्काउट-गाइड (Scouts and Guides) का सात दिवसीय आवासीय शिविर शुरू होगा। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शिक्षा संकाय और भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा संकाय से डीएलएड के छात्र-छात्राएं व स्काउट-गाइड दल हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्काउट-गाइड के आदर्शों, अनुशासन और सेवा भावना के महत्व पर विशेष चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों के लिए कैम्प फायर, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, नॉटिंग प्रतियोगिता, सामाजिक जागरूकता रैली और समूह गतिविधियों जैसे कई रोचक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। Hanumangarh News
शिक्षा संकाय अधिष्ठाता प्रो. डॉ. विक्रम सिंह औलख ने बताया कि स्काउट गाइड आवासीय शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, स्वच्छता, सेवा और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करना है। यह इनके पाठ्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा है जिसे डीएलएड के प्रत्येक छात्र-छात्रा को करना अनिवार्य है। स्थानीय संघ सचिव सोहन गोदारा ने बताया कि 21 से 27 नवम्बर तक चलने वाले शिविर में एसवीसी मेमोरियल डीएलएड कॉलेज, श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।
स्काउट गाइड तृतीय सोपान व निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर 23 से 27 नवम्बर तक आयोजित होगा। इसमें गुड डे डिफेन्स सैनिक स्कूल, हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के 300 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। यह शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट हनुमानगढ़ के तत्वावधान में श्री खुशाल दास विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। स्काउट गाइड की सुरक्षा व्यवस्था, रहने-खाने की सुविधा तथा प्रतियोगिताओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल गिरीश चावला ने तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. श्यामवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. स्वाति ओझा, अर्चना खीचड़, निधि शर्मा, रमन डाबला मौजूद रहे। Hanumangarh News















