Punjab Roadways Bus Accident: खन्ना (पंजाब)। लुधियाना-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। यात्रियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस और तेज़ रफ़्तार ट्राला आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। Punjab Roadways News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना मैकडॉनल्ड्स के समीप उस समय हुई जब बस लुधियाना से पटियाला की दिशा में जा रही थी। बस में अधिकांश यात्री कॉलेज के छात्र थे, जो प्रतिदिन इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। बताया गया कि सामने से आ रहा ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और सीधे बस से जा टकराया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस सेवा और सड़क सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को मोड़ा। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को दोबारा सुचारु किया गया।
पुलिस के अनुसार, ट्राले का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने सभी घायलों के शीघ्र उपचार और सहायता के निर्देश दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के स्थायी उपाय अभी तक नहीं किए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा बैरियर और साइनबोर्ड लगाने की मांग की है। Punjab Roadways News















