नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक निजी विद्यालय के कक्षा 10 में अध्ययनरत 16 वर्षीय छात्र ने मंगलवार दोपहर दुखद रूप से अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि विद्यालय में लगातार मिल रहे मानसिक उत्पीड़न से वह अत्यंत व्यथित था। Delhi News
पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर लगभग 2 बजकर 34 मिनट पर राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुई, जहाँ छात्र ने अचानक छलांग लगा दी। उसे तुरंत नज़दीकी बीएलके अस्पताल पहुँचाया गया, किंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके से बरामद उस द्वारा लिखे नोट में छात्र ने अपने अंग दान करने की इच्छा जताई और यह भी लिखा कि उसके जैसे कष्ट किसी अन्य बच्चे को न झेलने पड़ें। नोट में उसने कुछ शिक्षकों पर निरंतर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया और कहा कि लगातार डांट-फटकार ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। Delhi News
नोट में उसने अपने माता-पिता और बड़े भाई से क्षमा माँगते हुए लिखा कि वह अनजाने में उनके प्रति कठोर रहा। उसने माँ से क्षमा याचना करते हुए कहा कि वह अब उन्हें और दुख नहीं देना चाहता। पत्र के अंतिम भाग में उसने निवेदन किया कि उसके शरीर के जो भी अंग उपयोगी हों, उन्हें ज़रूरतमंदों को दान कर दिया जाए।
छात्र के पिता ने भी आरोप लगाया कि उनका बेटा कई महीनों से विद्यालय में हो रहे व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने बताया कि शिक्षक हर छोटी बात पर उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करते थे, जिससे वह भावनात्मक रूप से टूटता जा रहा था। परिवार ने कई बार विद्यालय से शिकायत भी की, परंतु हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।
घटना वाले दिन छात्र नाटक क्लब की गतिविधि में भाग लेने के लिए विद्यालय में रुका हुआ था। पिता के अनुसार, क्लब सत्र के दौरान छात्र गिर पड़ा, जिसके बाद एक शिक्षक ने उसकी खिल्ली उड़ाई और उसे अधिक अभिनय करने का आरोप लगाते हुए डांट दिया। कक्षा के अन्य छात्रों ने भी परिवार को बताया कि कुछ शिक्षक उसे धमकाते थे और ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की चेतावनी देते थे। पिता ने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में कुशल था और हाल ही में एक नृत्य प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। वह थिएटर और डांस में आगे बढ़ने को उत्साहित था।
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। प्राथमिकी में कहा गया है कि छात्र लंबे समय से विद्यालय में कुछ शिक्षकों द्वारा लगातार मानसिक प्रताड़ना का सामना कर रहा था। माता-पिता ने कई बार विद्यालय प्रशासन से मौखिक शिकायत की, परंतु कथित रूप से उत्पीड़न जारी रहा। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है और छात्र द्वारा लिखे नोट की सामग्री की भी पुष्टि की जा रही है। Delhi News















