Delhi Wall Collapse: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में शनिवार सायंकाल एक गंभीर दुर्घटना घटी। एक निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट कार्य के दौरान समीप की दीवार अचानक ढह गई, जिसके कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा कई अन्य लोग मलबे में दब गए। यह हृदयविदारक घटना संध्या लगभग 6:05 बजे आरा कंसा रोड स्थित कृष्णा होटल के समीप हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीवार के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियाँ तत्काल मौके पर पहुँचीं और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। Delhi News
दीवार गिरने से तीन लोग मलबे में दब गए
शाम लगभग 6:35 बजे प्रशासन को सूचना मिली कि भवन निर्माण के दौरान दीवार गिरने से तीन लोग मलबे में दब गए हैं। राहतकर्मियों द्वारा उन्हें बाहर निकालकर शीघ्र ही अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, घटना के पश्चात बचाव अभियान अब भी जारी है। नगर प्रशासन, दमकल विभाग तथा राहत दल घटनास्थल पर उपस्थित हैं और मलबा हटाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। Delhi Accident
उल्लेखनीय है कि पिछले माह भी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत गिरने से गंभीर दुर्घटना घटी थी। 19 अप्रैल की तड़के लगभग 3 बजे दयालपुर स्थित डी-1 गली में स्थित चार मंज़िला भवन अचानक ढह गया था, जिसमें 22 लोग मलबे में दब गए थे। इस दुर्घटना में 11 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया कि इमारत की नींव अत्यंत कमजोर थी। स्थानीय निवासियों का कहना था कि भवन की नींव मात्र चार इंच मोटी थी, जो इस प्रकार की बहुमंज़िला इमारत के लिए अपर्याप्त थी। फिलहाल अधिकारियों द्वारा विस्तृत जाँच की जा रही है, जिसके पश्चात ही वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे। Delhi News
Restaurant Fire: ग्रेटर नोएडा रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी