हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh News: जंक्शन में सदर पुलिस थाना के पास स्थित ग्रेफ चौराहे पर शनिवार को तूड़ी से भरी ओवरलोड ट्रॉली पलट गई। गनीमत यह रही कि ट्रॉली पास से ही गुजर रही हाई वोल्टेज तार से टच नहीं हुई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क किनारे ट्रॉली पलटने से यातायात भी बाधित हुआ। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली कृषि यंत्र है। Hanumangarh News
इसका व्यावसायिक तौर पर उपयोग किया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह की ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां प्रतिदिन हादसों को न्यौता दे रही हैं। जबकि परिवहन विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। उन्होंने परिवहन विभाग से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों पर अंकुश लगाने की मांग की ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– वाई-फाई तारों में उलझी पिकअप गाड़ी पर गिरा बिजली का पोल, चालक ने कूदकर बचाई जान