एनएचएआई कार्यालय के पास अचानक मोड़ काटते समय हुआ हादसा
- करीब 30 फीट नीचे आ गिरा कैमिकल के डिब्बों से भरा ट्रक
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram Accident News: मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कार्यालय के पास शुक्रवार को एक ट्रक 30 फीट ऊंचाई के फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही ट्रक में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैमिकल के डिब्बों से भरा एक ट्रक जयपुर से गुरुग्राम की ओर आ रहा था। Gurugram News
ट्रक चालक मुंबई एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम की ओर आने के लिए जैसे ही मोड़ काटने लगा तो ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता, असंतुलित ट्रक करीब 30 फीट नीचे एनएचएआई के कार्यालय के पास गिर गया। ट्रक में चालक सादाब व परिचालक सकील मौजूद थे। ट्रक नीचे गिरते ही आसपास के लोगों ने सक्रियता से उन्हें बाहर निकाला। दोनों घायल हो गए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी तरफ ट्रक में भरे कैमिकल के डिब्बों में आग लग गई और एक के बाद एक धमाके होने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही यातायात उपनिरीक्षक देवेंद्र सिवाच, मुख्य सिपाही जुगराम, विजयपाल, विजय, भोंडसी जोनल अधिकारी ओमबीर मौके पर पहुंची। सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने पहुंच गए। पूरी मुस्तैदी के साथ दमकल विभाग कर्मचारियों ने आग बुझानी शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यातायात उप निरीक्षक देवेंद्र सिवाच ने समय रहते रुट डायवर्ट कराकर वाहनों का संचालन किया गया। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– कई एकड़ जमीन सिंचाई विभाग व एजेंसी की लापरवाही की वजह से नदी के बहाव में बह गई…