Drug Smuggler Arrested: साढ़े तीन साल से फरार इनामी चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

Tohana News
Arrested

जून 2022 में बाइक सवार दो जनों से बरामद हुआ था 18 ग्राम चिट्टा

Drug Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। एनडीपीएस प्रकरण में फरार वांछित पांच हजार रुपए के इनामी चिट्टा तस्कर को भादरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरिसूदन उर्फ बगिया उर्फ बगियो पुत्र भूप सिंह यादव निवासी डूंगरवास, भादरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दो जून 2022 को भादरा थाना के एसआई राकेश गोदारा ने टीम के साथ नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान टीम ने बाइक नम्बर आरजे 49 एससी 1889 पर सवार सन्दीप कुमार पुत्र विजेन्द्र कुमार निवासी डूंगरवास व नरेश कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी जोगीवाला तहसील भादरा को 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया। Hanumangarh News

एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी सन्दीप कुमार व नरेश कुमार ने जब्तशुदा चिट्टा (हेरोइन) अरिसूदन उर्फ बगिया से खरीदकर लाना बताया। इसकी पुष्टि अनुसंधान के दौरान संकलित साक्ष्यों से भी हुई। तभी से टीम की ओर से आरोपी अरिसूदन उर्फ बगिया की तलाश की जा रही थी लेकिन आरोपी फरार चल रहा था व स्थान बदल-बदल कर रह रहा था।

अनुसंधान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नोहर कार्यालय में तैनात एएसआई सहीराम कड़वासरा ने इस प्रकरण में वांछित करीब साढ़े तीन साल से फरार इनामी चिट्टा (हेरोइन) तस्कर अरिसूदन उर्फ बगिया उर्फ बगियो को भादरा से दस्याब कर अनुसंधान अधिकारी भादरा थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई के समक्ष पेश किया। अनुसंधान के बाद जांच अधिकारी ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी के सम्बन्ध में गहन पूछताछ जारी है। Hanumangarh News