बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में महसी और कैसरगंज क्षेत्र के लोग इन दिनों एक जंगली जानवर के आतंक से सहमे हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है, किंतु अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल इस कदर है कि लोग रात में घरों से बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं। सोमवार देर रात महसी क्षेत्र के बहोरवा गाँव में यह जानवर तीन माह की मासूम बच्ची को उसकी माँ के पास से उठा ले गया। सुबह उसका शव गाँव के बाहर गन्ने के खेत में बरामद हुआ, जिससे पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। Bahraich News
जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं
जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई स्थानों पर पिंजरे लगाए हैं, जिनमें चारे के रूप में बकरियाँ रखी गई हैं। साथ ही कैमरे और निगरानी टीमें भी सक्रिय हैं, लेकिन यह जंगली जानवर हर बार बच निकलता है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग केवल औपचारिकता निभा रहा है। उनका कहना है कि अधिकारी और कर्मचारी आते हैं, थोड़ी देर रुकते हैं और फिर चले जाते हैं। वहीं, परिजनों का कहना है कि यह जानवर भेड़िए जैसा प्रतीत होता है। बच्ची के माता-पिता ने रोते हुए बताया कि शोर मचाने पर भी वे अपनी बेटी को नहीं बचा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भय के चलते वे रात को बाहर नहीं सो पाते। अधिकांश परिवार अब छतों या ऊपरी मंज़िलों पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इलाके में गहन निगरानी की जा रही है। वन संरक्षक डॉ. सम्मारन के अनुसार, ड्रोन के माध्यम से भी नज़र रखी जा रही है और कुल 12 टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। बच्ची के शव से मिले नमूने जाँच हेतु भेजे गए हैं। विभाग का कहना है कि शीघ्र ही जानवर को पकड़ लिया जाएगा। Bahraich News