पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा युवक, मौत

Kairana News
Kairana News: पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा युवक, मौत

परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मृतक युवक के शव को किया सुपुर्द-ए-ख़ाक

  • युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, नौ भाई-बहनों में चौथे नंबर का था मृतक युवक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कस्बे के मुख्य मार्ग पर शामली बस स्टैंड के निकट स्थित पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मृतक युवक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News

शनिवार प्रातः करीब पौने ग्यारह बजे कस्बे के मोहल्ला गुम्बद निवासी उस्मान(26) पुत्र अशरफ संदिग्ध परिस्थितियों में नगर के मुख्य मार्ग पर शामली बस स्टैंड के निकट स्थित पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से नीचे सड़क पर आ गिरा। नीचे गिरने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मोहल्ले के लोगो ने मामले की सूचना डायल-112 पर दी, जिस पर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Kairana News

युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ही युवक के शव को अपने साथ ले गए। बाद में परिजनों ने मृतक युवक के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक युवक अविवाहित था। मृतक युवक नौ भाई-बहन थे, जिनमें छह भाई व तीन बहने शामिल है।मृतक युवक अपने सभी भाई-बहनों में चौथे नंबर का बताया गया है। युवक गम्भीर नशे का आदी बताया गया है। इंजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाली खाली सीरिंज भी युवक के पास में पड़ी हुई थी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि पालिका मार्किट से गिरकर एक युवक की मौत हुई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही युवक के शव को अपने साथ ले गए।

नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गया है पालिका मार्किट | Kairana News

कस्बे के मुख्य मार्ग पर शामली बस स्टैंड के निकट स्थित पालिका बाजार नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गया है। तीन मंजिले पालिका मार्किट की प्रथम तल की दुकानें किराए आदि पर गई हुई है, जिनमें व्यापारी अपना कारोबार कर रहे है। जबकि दूसरी व तीसरी मंजिल की ज्यादातर दुकानें खाली पड़ी है। ये दुकानें नशे की लत के शिकार कस्बे के युवाओं के लिए महफूज जगह है। कई दुकानों के शटर आदि क्षतिग्रस्त है, जिनमें बैठकर नशेड़ी युवक आराम से नशे का सेवन करते है।

पालिका मार्किट की इन दुकानों में नशे के खाली इंजेक्शन भरपूर मात्रा में पड़े हुए देखे जा सकते है। मोहल्ले के आसपड़ोस के लोग भी यहां आने वाले नशेड़ी युवकों से परेशान है, जिसके सम्बन्ध में वह कई बार स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा चुके है। परन्तु, कोई कार्यवाही नही हुई। पालिका मार्किट में सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड भी इधर-उधर की बातें करके अपना टाइम पास करके चले जाते है।

मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से बिक रहे नशे के इंजेक्शन

कैराना के मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन व दवाइयों का कारोबार अपने चरम पर है। नशे की लत के शिकार युवाओं को बड़ी आसानी से नशे के इंजेक्शन उपलब्ध हो जाते है। ड्रग विभाग इस ओर से अपना मुंह फेरे हुए है। नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाइयों की बिक्री का धंधा करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक थोड़े से मुनाफे के लालच में युवाओं को समय से पहले मौत की ओर धकेल रहे है। Kairana News

शनिवार को पालिका मार्किट की दूसरी मंजिल से गिरा युवक इसका उदाहरण है। ड्रग विभाग की नीरसता व कर्तव्यविमुखता ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों के मनोबल व अवैध इनकम में वृद्धि कर रहा है। यदि औषधि विभाग पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करे तो प्रतिबंधित दवाइयों के काले कारोबार पर अंकुश लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:– बक्सर में अपराधियों का तांडव: एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, दो घायल